यौन अभिव्यक्ति विशुद्ध रूप से स्वाभाविक है, सीखने या संचार का कार्य नहीं।
सेक्स का ज्ञान जनम से और बाद में सीखने से दोनो प्रकार का होता है - अपने जन्म से ही आप एक सेक्शूअल इंसान है और ऐसा पूरे जीवन रहता है ।
औरतों और मर्दों दोनो में रात की नींद के दौरान कुदरती यौन उत्तेजना होती है जिसके कारण नाइट फ़ॉल हो जाता है ।
हर व्यक्ति में यौन उत्तेजना होने की गुंजाइश रहती है । ये सब जन्म से होता है परंतु सेक्स के लिए अपना दृष्टिकोण , आपका व्यवहार और सेक्स की भावनाएँ सामाजिक परिवेश के हिसाब से पैदा होती है । ये बातें आप सारी उम्र सीखते है ।
विवान हॉस्पिटल एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल है जो सेक्शूअल हेल्थ को समर्पित है। यह हॉस्पिटल ISO 9001-2008 से प्रमाणित है