कई परिस्थितियों में सेक्स समस्या के समाधान में प्लास्टिक सर्जरी का अहम रोल होता हे जैसे पुरूषों में ब्रेस्ट साइज़ को घटाना( Gynecomastia) , महिलयों में ब्रेस्ट का बढ़ाना या कम करना, योनि को टाइट करना , हायमन झिल्ली की सर्जरी , जी शॉट से सेक्स में सन्तुष्टि की वृद्धि , पुरूषों में लिंग को बड़ा करना , टेढ़े पन को ठीक करना आदि शामिल हे। कई इलाज सुंदरता को बढाने के लिए होते हे जैसे कील मुहाँसे दूर करना, गंजेपन का उपचार और शरीर के असामान्य निशान दूर करना जिनसे आत्मविश्वास में वृद्धि होती हे और आत्मविश्वास सेक्स लाइफ़ का आधार होता हे। लायपोसक्शन यानि मोटापे के उपचार से सेक्स जीवन में नया उत्साह आ सकता हे ।