हस्तमैथुन पूरी तरह सामान्य और स्वस्थ यौन क्रिया है , आयु चाहे पंद्रह हो , पैंतीस या पैसंठ की हो या चाहे आप ग़ैरशादीशुदा हो ,शादीशुदा या फिर तलाक़शुदा ही हो । अधिकतर शादीशुदा पुरुष और स्त्री , दोनो ही कई बार हस्तमैथुन करते है , विशेषकर जब अपने जीवनसाथी के पास न हो , आपका मन सेक्स को करे पर आपका साथी मूड में न हो या अपनी ही किसी यौन कल्पना को एँजोय करने की खातिर इसका सहारा लेते है । यदि कोई सम्भोग बिलकुल न करे और केवल हस्तमैथुन से ही अपनी कामेच्छा पूरी करे तो समस्या हो सकती है । ऐसी परिस्थिति में उचित उपचार किया जा सकता है । हस्तमैथुन किसी भी तरह से प्रतिगामी आदत नहीं है । इसे हर आयु के लोगों के द्वारा किया जा सकता है ।
विवान हॉस्पिटल एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल है जो सेक्शूअल हेल्थ को समर्पित है। यह हॉस्पिटल ISO 9001-2008 से प्रमाणित है