1- विदेश से आयात होने वाली इस अत्याधुनिक मशीन से ये पता लगाया जा सकता है कि लिंग में तनाव आता है या नहीं । इस मशीन में लिंग के तनाव की रिकॉर्डिंग हो जाती है जिस से ये प्रमाणित होता है कि लिंग में तनाव आता है ।
2- तनाव न आने या नपुंसकता की स्थिति में ये अनुमान लग जाता है कि नपुंसकता मनोवैज्ञानिक कारण से है या शारीरिक कारण ।
अनेक दफ़ा शादी के बाद यौन सम्बंध नहीं बन पाते तो आपस में मनमुटाव हो जाता है । कन्या पक्ष आरोप लगाता है कि लिंग में तनाव नहीं आता इसलिए लड़का नपुंसक है जबकि वर पक्ष कहता है कि सब ठीक है । ऐसे में इस मशीन द्वारा ये पता लगाया जा सकता है कि वास्तविकता क्या है क्योंकि तनाव की अवस्था मशीन में रेकर्ड हो जाती है ।
इसमें ध्यान रखने योग्य बात है कि ज़्यादा मानसिक तनाव से लिंग का तनाव बाधित हो जाता है । ठीक नींद न लेने से भी यही परिणाम हो सकता है ।