अधिकांश पुरुषों के इरेक्ट या टाइट लिंग पर एक या एक से ज़्यादा नीली नसें दिखाई देती हैं।
लोगों को गुमराह करने वाले वैद्य या हकीम इसी को बीमारी बना के अपना उल्लू सीधा करते हैं। उनके अनुसार ये सेक्स की कमज़ोरी की निशानी हैं और हस्तमैथुन की अधिकता इसका कारण हैं। मुझे कोई हैरानी नहीं होती जब मेरे पास आने वाले अधिकतर मरीज़ इसी ग़लत फ़हमी से ग्रसित होते हैं।
शरीर में दो प्रकार की रक्त वाहिकाएँ होती है-
ऑक्सिजन युक्त ताज़ा ख़ून ले जाने वाली आर्टरी और ऑक्सिजन रहित ख़ून को वापिस हृदय की और ले जाने वाली वेंज़ ।
पहले वाली आर्टरी शरीर में त्वचा से गहरे में होती हे और नज़र नहीं आती परंतु veins सतह और गहराई दोनो जगह होती हे। जैसे हाथ के पीछे आप को सतही वेंज़ दिखती हे जिनमे आवश्यकता अनुसार आप को इंजेक्शन लगाया जा सकता हे। इसी प्रकार लिंग पर दिखने वाली ये भी सतही veins हैं।
जो बिलकुल सामान्य बात हे, कोई बीमारी का लक्षण नहीं है।