दुनिया भरके वयस्क पुरूषों में यह समस्या पायी ज़ाती हैं । लगभग २१% से ज़्यादा पुरुषों की यह सबसे गंभीर सेक्स समस्या हैं। यदि सम्भोग के समय १ मिनट के भीतर पुरुष संखिलत हो जाए तथा इस कारण आपस में तनाव होने लगे तो इसे शीघ्र पतन कहा जाएगा। इसके कारण विवाहित जीवन में तनाव, निराशा, तनाव या तलाक़ की नोबत आ सकती हैं।
बहुत बार इसी कारण विवाह उपरांत शारीरिक सम्बंध नहीं बन पाते। यदि आप को लगता हे कि कोई सेक्स समस्या हैं तो अभी तुरंत डॉक्टर से मिलने का अपॉंट्मेंट ले सकते हैं।
ये समस्या दो प्रकार की होती हे –
Life Long यानि सेक्स जीवन आरम्भ करने से लेकर अथवा Aquired यानि कुछ समय ठीक रहने के बाद से लेकर। कुछ मामलों में समस्या केवल एक पार्ट्नर (वेवाहिक साथी अथवा कोई अन्य) के साथ होती हे जिसे situational कहते हैं अन्यथा यह सभी परिस्थितियों में जिसे global कहा जाता हैं।
इसके अनेक कारण हो सकते हैं –
१- लिंग का अति संवेदनशील होना जिस से कम उत्तेजना से ही discharge हो जाता हैं। यदि किसी कारण तनाव की स्थिति हो जाए तो ये समस्या विकराल रूप धारण कर लेती हैं।
२- उत्तेजना की कमी
३- मानसिक परेशानी , अवसाद , ज़्यादा चिंता अथवा पार्ट्नर को संतुष्ट न कर पाने का डर
४- पार्ट्नर् से सम्बन्धों में तनाव. उपयुक्त एकान्त का अभाव
५- हॉर्मोन की कमी
६- नर्वस सिस्टम में डोपमीन की कमी
७- प्रास्टेट ग्रंथि की सूजन
उपचार-
१- काउन्सलिंग तथा exercise – किगेल exercise, प्राणायाम तथा नियमित व्यायाम ज़रूरी हैं। जीवन साथी से तनाव की स्थिति में पहले इसी से निपटना चाहिए। इस उपचार को ऑनलाइन भी लिया जा सकता हैं।
२- दवा आवश्यक होती हैं। कई दवाइयाँ असरदायक होती हैं। हमें सभी मामलों में सफलता मिली हैं क्योंकि हम कॉम्प्रेहेन्सिव उपचार करते हैं।
३- सर्जरी- लाइफ़ लोंग मामलों में frenuloplasty के अलावा कई प्रसीजर फ़ायदेमंद होते हैं। इसके लिए ४-६ महीने उपचार की आवश्यकता हो सकती हैं। कई मामलों में कम समय दवा से भी काम चल जाता हैं। यदि आप को या आपके किसी परिचित को यह समस्या हैं तो हास्पिटल में संपर्क करें।